बेनाफ्शा ने शेयर की बोल्ड बिकनी फोटो, जमकर हो रही वायरल
टीवी एक्ट्रेस बेनाफ्शा सूनावाला (Benafsha Soonawalla) रिएलिटी शो बिग बॉस में जबरदस्त सुर्खियां बटोर चुकी हैं। इसी दौरान प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) से बढ़ी नजदीकियों के साथ ही वे अपने बेबाक अंदाज और बोल्डनेस के लिए सबसे चर्चित कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं।
हाल ही में बेनाफ्शा सूनावाला गोवा से वेकेशन मनाकर लौटी हैं। इस बीच बेनाफ्शा ने कई हॉट और बोल्ड फोटोज शेयर की हैं। बेनाफ्शा अपने दोस्तों के साथ गोवा गई थीं और वहां उन्होंने खूब मस्ती की। बेनाफ्शा अब वापस आने के बाद भी खूब फोटोज शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में बिकिनी में फोटोज शेयर की हैं जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखकर फैन्स चौंक गए हैं। बेनाफ्शा ने फोटोज शेयर कर कहा, ‘मुंबई वापस आ गई हूं और बहुत उत्साहित हूं आप लोगों के लिए मेरे पास बहुत कुछ है। बेनाफ्शा द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही थीं।
विदित हो कि बेनाफ्शा कुछ दिनों से प्रियांक के साथ ब्रेकअप को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रही हैं। खबरों से तो यही बात सामने आ रही है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है, हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
कुछ महीने पहले प्रियांक ने सोशल मीडिया पर बेनाफ्शा के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था। दोनों साथ में फोटोज शेयर करते रहते थे, लेकिन अब दोनों ने सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं और साथ ही एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसस पता चलता है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है।